वोकल फॉर लोकल का संदेश पहुंचा हर व्यक्ति तक — विधायक भांबू

0
1

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय जनता पार्टी के झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने माटी से निर्मित उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि माटी से निर्मित उत्पादों की बिक्री में काफी प्रगति पूरे देश और प्रदेश में हुई है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल अभियान से प्रेरित है। जिसके तहत पारंपरिक हस्तशिल्प और माटी कला को वैश्विक पटल पर मजबूत हुआ है। विधायक भांबू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी योजनाओं जैसे पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से देश भर के कारीगरों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान किया जा रहा है,और झुंझुनूं के स्थानीय कलाकारों को भी इसी का लाभ मिल रहा है। वोकल फॉर लोकल की भावना के अनुरूप झुंझुनूं के माटी कारीगरों द्वारा निर्मित दिए, कलाकृतियां, पूजन बर्तन तथा अन्य उत्पादों की बिक्री को बढावा मिला है। दरअसल श्री माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री प्रहलादराय टांक एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा नई पहल करते हुए पहली बार दीपावली पर माटी से निर्मित कलाकृति, दिए एवं दीपावली पूजन के बर्तनों को शुभकामनाओं के साथ अधिकारियों—जनप्रतिनिधियों को भेजा गया है। कुम्हार कुमावत महासभा के पदाधिकारियों ने जब विधायक भांबू को यह उपहार सौंपा। तो उन्होंने तारीफ करते हुए यह बात कही। इस मौके पर चिड़ावा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा के नेतृत्व में कुम्हार कुमावत महासभा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमावत, महासभा के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, संरक्षक राधेश्याम ऑपरेटर, रतनलाल, उपकार मेडिकल के अशोक कुमावत आदि पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, चिड़ावा एसडीएम नरेश सोनी, पशुपालन विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार सैनी झुंझुनूं, पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल को उपहार भेंट कर दीपावाली की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here