झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के मंडावा कस्बे के समीप ग्राम रूपनगर में शहीद विद्याधर सीगड़ा मेमोरियल ट्रस्ट, ट्रस्ट प्रतिनिधि अजय—विजय सीगड़ा एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडावा ने मीठवास को हराकर सीजन प्रथम का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन मंडावा टीम को एक लाख रूपए के स्थान पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ईनाम राशि बढाते हुए 1.51 लाख रूपए नगद एवं ट्रॉफी से नवाजा गया तथा उप विजेता मीठवास को 51 हजार रूपए के स्थान पर 71 हजार रूपए एवं उप विजेता ट्रॉफी से नवाजा गया। फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच सुरी सरदार रहे। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर दिलसुख पूनियां को 3100 रूपए, बेस्ट बैट्समैन नयूम सिसोदिया को 3100 रूपए तथा मैन ऑफ द सीरीज राहुल सैनी को 7100 रूपए का पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग के लिए देवीसिंह कोदेसर, विकास स्वामी सीगड़ा, राशिद लावंडा तथा कमेंटेटर के रूप में प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल तथा आलोक ढाका को सम्मानित किया गया। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले समस्त वॉलिंटियर्स, रूपनगर टीम, सभी मैचों में के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों तथा फाइनल में पहुंचने वाली दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को शहीद विद्याधर सीगड़ा मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ टी शर्ट वितरित की गई। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रुकनसार धाम के विनयनाथ जी महाराज द्वारा किया गया। रूपनगर, 30 घरों वाला छोटा सा गांव जिसमें लोग ढाणी ढाणी में बसे हुए हैं तथा उनके द्वारा भव्य रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन को समस्त दर्शकों ने खूब सराहा। मैदान पर मामचंद दड़िया, सुभाष दड़िया, शेरसिंह, सुरेश, बीरबल, नौरंग, गिरधारी, रामजीलाल, नरेंद्र, रघुवीर, मुकेश, रणजीत, सुभाष तेतरवाल, मनीराम, महेंद्र तेतरवाल, नरेश तेतरवाल, सुरेश, मनीराम, धर्मपाल, राकेश, नेमीचंद, सरदार, द्वारकाप्रसाद जांगिड़, बलजीत जाखड़, शीशराम खरींटा, गोपाल खरींटा, हरलाल, अनिल, मोटाराम, सुलतान बुरड़क, मोहनलाल, शीशराम, बृजलाल ख्यालिया, संदीप, राजवीर, रणजीत, अजय सैनी, विजयपाल जाखड़, राजेंद्र महला, विकास महला, मनोज कटेवा, हरपाल घूमनसर, शहीद सूबेदार भगवानसिंह बराला पुत्र मनीष बराला, सुधीर बराला, विक्की खीचड़, नवनीत, प्रदीप, मुकेश बुडानियां, आलोक ढाका, जीतू बन्ना, अनिल सिहाग, मुकेश गावड़िया, कृष्ण जांगिड़, राजकुमार सिहाग, अरविंद सिहाग, विमल स्वामी, सुरेंद्र सैन एवं निकटवर्ती गांव सीगड़ा, पीपल का बास, बाजीसर, मंडावा, मोड़सरा का बास, सिगड़ी, तोलियासर आदि से हजारों की संख्या में फाइनल मुकाबला देखने के लिए खेल प्रेमी खेल मैदान पर उपस्थित रहते हैं।