झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शहर के मध्य गांधी चौक में सड़क के किनारे पटरी पर बैठे पूजा के दीपक, पुष्प, फल, डेकोरेशन इत्यादि दीपावली सामग्री के छोटे विक्रेताओं को मिठाई एवं पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन बाबूलाल ढंढारिया सुपुत्र रुकमणी देवी एवं स्वर्गीय गंगाधर ढंढारिया मुंबई के सौजन्य से छोटी दीपावली रविवार को गांधी चौक झुंझुनूं में किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि लॉयंस क्लब झुंझुनूं के संरक्षक स्वर्गीय एमजेएफ लॉयन डॉ. जेसी जैन के दामाद जयंत सौगानी कोलकाता एवं ट्रेफिक इंचार्ज हरफूलसिंह मीणा उपस्थित थे। जिनके सानिध्य में क्लब सदस्यों एवं सेवा संस्था के ट्रस्टीज ने उक्त कार्यक्रम संपन्न किया। श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दीपावली की खुशियां और प्यार भरे रंग, आओ मनाएं मिलकर आज सभी के संग के अंतर्गत संयोजक एमजेएफ लॉयन योगेश खंडेलिया के संयोजन में आयोजित किया गया। जिसमें क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष भागीरथप्रसाद जांगिड़, स्पेशल केबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, रीजन चेयरमैन डॉ. एनएस नरुका, किशनलाल जांगिड़, ओमप्रकाश जांगिड़, शिवकुमार जांगिड़, राजकुमार तुलस्यान, महिपाल सिंह, मुबारिक अली पठान, कैलाशचंद्र सिंघानिया, अशोक केडिया, सेवा संस्था के ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई, सुनील तुलस्यान एवं बाबूलाल चंदेल सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।