रेसा का जिला अधिवेशन व सम्मान समारोह संपन्न

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) झुंझुनूं का जिला स्तरीय सम्मेलन एवं पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक, संयुक्त निदेशक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलसीसर सीबीईओ राजेन्द्र खीचड़ रहे तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश पायल ने की। इस अवसर पर पदोन्नत शिक्षा अधिकारियों सीडीईओ प्रतापगढ़ कमलेश तेतरवाल, डीईओ माध्यमिक झुंझुनूं राजेश मील, सीबीईओ पोकरण सुशीला महला, सीबीईओ पिपराली दुर्गा चौधरी, सीबीईओ चिड़ावा उमादत्त झाझड़िया, डीईओ प्रारंभिक संतोष सोहू एवं अन्य शिक्षाधिकारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्यों को केंद्र के समान वेतन, एन ब्लॉक सीनियरटी व शिक्षा अधिकारियों का कैडर रिव्यू जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने इसके लिए प्रदेश स्तर पर प्रभावी रणनीति बनाकर प्रयास करने पर बल दिया। वक्ताओं ने मांग की कि पिछले कई वर्षों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या काफी बढ़ गई है। किंतु शिक्षा अधिकारियों के पदों की संख्या में परिवर्तन नहीं किया गया है। जिससे न केवल पदोन्नति का अनुपात गड़बड़ाया है। बल्कि शिक्षण व्यवस्थाओं व विभागीय गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है तथा शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नति के अवसर भी नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया गया कि राज्य सरकार में प्रधानाचार्य पीईईओ के रूप में केंद्रीय विद्यालयों के प्रधानाचार्ययों से कहीं अधिक कार्य कर रहे हैं। लेकिन फिर भी उन्हें केंद्र के समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही सदस्यों ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की कि प्रधानाचार्य व शिक्षकों पर दिन प्रतिदिन गैर शैक्षणिक कार्यों का दबाव बढ़ता जा रहा है। जिससे विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था व अन्य आवश्यक सह शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है। इसलिए गैर शैक्षणिक कार्यों संबंधी कार्यों को रुकवाने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदेश सभाध्यक्ष कमलेश तेतरवाल ने रेसा के प्राथमिक मुद्दों पर प्रकाश डाला व 26 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रेसा प्रदेश कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन गढ़वाल, उपाध्यक्ष जयसिंह चाहर, कार्यकारिणी सदस्य नीरज सिहाग एवं कुलदीप कुलहरि, जिला मंत्री संदीप पूनियां, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र मीणा एवं रेसा झुंझुनूं के सदस्य राजकुमार सिहाग, जयप्रकाश बुगालिया, विजयलाल, विकास गजराज, राजकुमार बलवदा, राजेश रणवां, महेंद्र खीचड़, विनोद जांगिड़, राजेश रणवां, सुनिल शर्मा, कपिल कुलहरि, नरेंद्र जांगिड़ सहित सैंकड़ों शिक्षाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन नवीन गढ़वाल ने किया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here