खिरोड़। झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
निकट के पीलियों के ढहर गुंगारा के डॉ. सुनिल धायल पुत्र जगनसिंह धायल पूर्व बैंक मैनेजर ने आरएएस 2023 में 285वीं रैंक हासिल की। डॉ. सुनिल धायल पूर्व में रसद विभाग में निरीक्षक के पद पर रह चुके हैं। वहीं वर्तमान में सकराय सीकर में पशु चिकित्सक के पद पर कार्यरत है। डॉ. सुनिल धायल ने युवाओं को संदेश दिया है कि कठिन मेहनत एवं दृढ़ निश्चय से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। डॉ. सुनिल धायल ने आरएएस में 285वीं रैंक हासिल करने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।