जिले के व्याख्याता संदीप पायल ने निभायी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

0
4
Screenshot

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुड़ैला के व्याख्याता संदीप कुमार पायल ने अहम जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए देवस्थान विभाग की और से वरिष्ठजन नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत ट्रेन प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। यह यात्रा 13 अक्टूब से विशेष वातानुकूलित ट्रेन के माध्यम से प्रारंभ होकर 19 अक्टूबर को पूर्ण हुई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रियेम्भकेश्वर, घृष्णेश्वर व एलोरा गुफा के दर्शन किए। इस यात्रा के दौरान लगभग 700 से ज्यादा यात्रियों नें इन धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। जिले के व्याख्याता को सेवा भावना के लिए वरिष्ठ नागरिकों नें निरंतर प्रगति और लंबी आयु की दुआ दी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here