पीसीसी के पूर्व चीफ स्व. रामनारायण चौधरी को याद किया
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और किसान नेता स्वर्गीय रामनारायण चौधरी की 13वीं पुण्यतिथि पर झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित जाट बोर्डिंग में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने स्व. चौधरी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल कांग्रेस संगठन को झुंझुनूं जिले में मजबूत आधार प्रदान किया। बल्कि अपने जीवनकाल में किसान, मजदूर, वंचित और कमजोर वर्गों की आवाज बनकर समाज की भलाई के लिए कार्य किया। रीटा चौधरी ने कहा कि स्व. रामनारायण चौधरी का राजनीतिक जीवन जनसेवा के आदर्श उदाहरण के रूप में हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने मंडावा क्षेत्र के विकास, शिक्षा और ग्रामीण उत्थान के लिए जो कार्य किए, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी स्व. चौधरी के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर स्व. चौधरी की धर्मपत्नी जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी देवी, पुत्री मंडावा विधायक रीटा चौधरी, मंडावा प्रधान शारदा देवी, पीसीसी प्रदेश प्रवक्ता यशवर्धन सिंह शेखावत, मंडावा उप प्रधान पतासी देवी, मंडावा चेयरमैन नरेश सोनी, बिसाऊ चेयरमैन मुश्ताक खान, जिला परिषद सदस्य गोकुल सोनी, पीसीसी सदस्य सलीम सीगड़ा, नगर अध्यक्ष अयूब खान, आमीन कारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किरोड़ी पायल, यज्ञपाल सिंह, पूर्व पीसीसी सदस्य बनवारीलाल पहाड़सरिया, वाइस चेयरमैन नवाब खत्री, गोपाल सैनी, पूर्व प्रधान चिड़ावा निहालसिंह रणवां, राजीव गांधी पंचायत राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार राठी, पंसस दिनेश झाझड़िया, इंद्रलाल चूड़ी, महेंद्र पूनियां, रामकरण चाहर, नयूम खान, सरपंच सुरेंद्रसिंह डाबड़ी, सुशील खीचड़, जगदीश जोशी, शमशाद खान, ओप्रकाश मील, ओमप्रकाश मोगा, इस्लाम खान, शीशराम, सुभाष सांईं, मुक्तियार खान, परमेश्वर मीणा, रोहिताश्व कपूरिया, सहीराम सोनासर, अनिल लूणा, इरशाद जाबासर, पवनकुमार मलसीसर, उस्मान खान, शशि भारू, हरिराम कुमास, जगदीश पूनियां, महेंद्रकुमार हंसासर, सुमेर सहारण, राजपाल नांद, मोहरसिंह कालियासर, हारुन भाटी, रामकुमार बाजला, विकास कोदेसर, मुबारिक भीमसर, नेमीचंद चूड़ी, संजयकुमार अजीतगढ़, राजपाल सैनी पाटोदा, अभाव अभियोग अध्यक्ष इशाक खान, मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, देवेंद्रकुमार, असलम खान, शमशाद खान, जाकिर झुंझुनूंवाला, शुभकरण बास घासीराम व गुरुदयाल डाबड़ी आदि मौजूद थे।