झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स में 2025-27 के लिए श्यामसुंदर जालान को गवर्निंग काउंसलिंग के निर्विरोध निर्वाचन के साथ एक और नई जिम्मेदारी इंटरनेशनल फाऊंडेशन ट्रस्टी मनोनीत किया है। जालान के ट्रस्टी मनोनयन होने पर केंद्र जोन रीजन एवं काफी संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने खुशियां जाहिर कर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।