डॉ. गुलशन बानो के ट्रीटमेंट से दो जुड़वा बेटियों के रूप में वर्षा और विजय के पाई दोहरी खुशी

0
12

पांच साल से थे परेशान , संतान प्राप्ति पर काया हॉस्पिटल की डॉ. गुलशन बानो का जताया आभार

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पांच साल से निसंतानता का दंश झेल रहे दंपत्ति को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन बानो के ट्रीटमेंट के बाद दीपावली के अवसर पर दो जुड़वा बेटियों के रूप में दोहरी खुशी मिली। वर्षा ने बताया कि वो पांच साल से संतान सुख से वंचित थी। इसके लिए उसने दिल्ली जयपुर अहमदाबाद में ट्रीटमेंट लिया। कई बार गर्भपात हुआ। लेकिन उसे संतान की प्राप्ति नहीं हो पाई। आखिर में काया हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन बानो के यहां पहुंची। डॉ. गुलशन बानो ने सभी जांचें देखकर ट्रीटमेंट शुरू किया। डॉ. गुलशन बानो के ट्रीटमेंट से उसे बच्चा कंसीव हुआ और 13 अक्टूबर को उसने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। वर्षा ने बताया कि वो दो बेटियां पाकर बहुत खुश है। डॉ. गुलशन बानो ने बताया इस इस दंपत्ति की सभी जांचें करने के बाद हमने ट्रीटमेंट शुरू किया। बच्चा कंसीव हुआ बीच बीच में दिक्कतें हुई। ज्यादा दिक्कत सातवें माह में हुई। लेकिन हम वर्षा के गर्भकाल को नौंवे महीने तक ले गए। आखिर 13 अक्टूबर को वर्षा ने दो बेटियों को जन्म दिया। दोनों स्वस्थ है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉ. गुलशन बानो ने बताया कि बेटियां पाकर दंपत्ति बहुत खुश हैं।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here