झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजपूताना शिक्षा मंडल द्वारा संचालित शाह मार्केट स्थित जीबी मोदी पब्लिक विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि विभा खेतान के आतिथ्य में संपन्न हुआ। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र जाखड़ सीबीईओ उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ। संस्था प्रधानाचार्या रंजना मित्तल ने बताया कि संस्था में विशेष शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों एवं वर्ष पर्यन्त पूर्ण उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में दीपोत्सव मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा नृत्य, गान और रामायण पर लघु नाटिका का मंचन और रंगोली, कार्ड मेकिंग, दीप सजावट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था सचिव दिनेश अग्रवाल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जीबी मोदी विद्या मंदिर के सचिव श्रवण केजड़ीवाल एवं विनोद सिंघानिया उपस्थित थे।