शहीद विद्याधर सीगड़ा मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

0
6
Screenshot

फाइनल में पहुंची टीम मंडावा, आज होगा खिताबी मुकाबला

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के मंडावा कस्बे के समीप ग्राम रूपनगर में शहीद विद्याधर सीगड़ा मेमोरियल ट्रस्ट और समस्त रूपनगर ग्राम वासियों की तरफ से आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम मंडावा बन चुकी है। नूआं एवं मंडावा के बीच हुआ सेमीफाइनल मुकाबला उस समय बेहद रोमांच पर जा पहुंचा जब दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा तथा सुपर ओवर में मंडावा ने बाजी मारकर फाइनल में प्रवेश किया तथा राहुल सैनी मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजे गए। फाइनल मुकाबले में न्यूम सिसोदिया, आमिर सोहेल, रमेश गुरूजी, वीरेंद्र डारा, नीरज शर्मा, सूरी सरदार, जमशेद जिम्मी, वाजिद राणा जैसे स्टार प्लेयर भी खेल रहे हैं। 18 अक्टूबर शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले का समापन रुकनसर धाम के विनयनाथ महाराज तथा गुलाबनाथ महाराज द्वारा किया जाएगा। जिसमें सभी खेल प्रेमियों को रूपनगर खेल मैदान पर निवेदक अजय विजय सीगड़ा तथा समस्त रूप नगर ग्राम वासियों की तरफ से आमंत्रित किया जा रहा है। गांव से ओमप्रकाश दड़िया, रमेश, महेश, रोहिताश, मनोज, दिलीप, नरेंद्र, रामस्वरूप, संदीप, महावीर, अनिल, बलजीत तेतरवाल, रामनिवास, सन्नी, मोहरसिंह, रामगोपाल, सुमेर, रघुवीर, यतेंद्र खरींटा, सुनिल, रामावतार, विकास, अशोक, सुरजीत बुरड़क, मनफूल महला, निवास, रविंद्र, फूलाराम सैनी, ओमप्रकाश सैनी, चिरंजीलाल जांगिड़, सुधीर ख्यालिया, विक्की खीचड़, भागीरथमल जाखड़, विकास स्वामी, बंटी, प्रदीप, महेश जांगिड़, सौरभ जांगिड़, सुभाषचंद्र, मोनित सहित निकटवर्ती गांव सीगड़ा, पीपल का बास, बाजीसर, मंडावा, मोडसरा का बास, सीगड़ी, तोलियासर आदि के खेल प्रेमी भी खेल मैदान पर उपस्थित रहते हैं।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here