विधायक भांबू की भड़ौंदा खुर्द को सौगात, जीएसएस बनेगा

0
6

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विधायक राजेंद्र भांबू ने भड़ौंदा खुर्द को बड़ी सौगात देते हुए गांव में एक नया 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत करवाया है। भड़ौंदा खुर्द में अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली तंत्र को सुद्धढ बनाने तथा 11 केवी लाइनों की अधिक लंबाई को कम करने, ट्रिपिंग की समस्या होने, फीडरों ओवरलोड होने के कारण बार बार फाल्ट होना तथा भड़ौंदा खुर्द, वृंदावन, चिंचड़ौली, मरोत एवं मरोत का बास के गांव के अंतिम छोर के उपभोक्ताओं को सामान्यतः ट्रिपिंग की वजह से वोल्टेज भी कम मिलती। जिसके कारण उपकरण जल जाते है आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए विधायक भांबू के प्रयासों से 33/11 केवी जीएसएस भड़ौंदा खुर्द के लिए स्वीकृत हुआ है। जिसकी अनुमानित लागत तीन करोड 53 लाख रूपए है। जिसके अंतर्गत पांच एमवीए का पावर ट्रॉन्सफॉर्मर स्थापित किया जाएगा। इस जीएसएस के संचालन से भड़ौंदा खुर्द, वृंदावन, चिंचड़ौली, मरोत एवं मरोत का बास के लगभग 4000 उपभोक्ताओं को गुणवतापूर्वक निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी तथा वर्तमान में चल रही ट्रिपिंग की समस्या का निस्तारण होगा। अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश कुमार टीबड़ा ने बताया कि इसके अलावा दिपावली पर्व पर 33/11 केवी जीएसएस चंवरा पर पांच एमवीए का पावर ट्रॉन्सफॉर्मर स्थापित कर संचालन किया जाएगा। जिसकी वजह से 11 केवी फीडर ओवरलोड एवं 33/11 केवी जीएसएस चंवरा के अधीनस्थ चंवरा, किशोरपुरा एवं हिरवाना गावों के लगभग 3500 उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई कटौती की समस्या का समाधान होगा एवं गुणवतापूर्वक निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here