शेखावाटी की परंपरा और आधुनिकता का संगम बना नया शोरूम
मंड्रेला । अजीत जांगिड़
शेखावाटी क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता और विश्वास के लिए प्रसिद्ध गीतांजलि ज्वैलर्स समूह ने अपने सातवें शोरूम का भव्य शुभारंभ किया। यह नया शोरूम झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे में स्थापित किया गया है, जहां उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।शोरूम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि सीए डॉ. रोहित चौधरी एवं झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर झुंझुनूं की पूर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा, पूर्व उप सभापति वीरेंद्र डारा, भाजपा नेता राजेश दहिया, पवन मावंडिया, महेंद्र सिलाईच, राजेश कोठारी, जयसिंह धतरवाल, इंजी.प्यारेलाल ढूकिया, कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद, मंड्रेला उप तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी शनी भांबू, सुरेश पूनिया, तथा बालाजी ग्रुप के अध्यक्ष कृष्ण गावड़िया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
परंपरा और आधुनिकता का मेल
समूह के चेयरमैन शिवकरण जानू ने जानकारी देते हुए बताया कि गीतांजलि ज्वैलर्स की शाखाएं पहले से ही झुंझुनूं, चिड़ावा, गुढ़ागौड़जी, सुलताना, नवलगढ़ सहित विभिन्न स्थानों पर सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। मंड्रेला में खुला यह सातवां शोरूम शेखावाटी की सांस्कृतिक परंपरा को ध्यान में रखते हुए, आधुनिक डिज़ाइनों और ट्रेंडिंग कलेक्शन के साथ ग्राहकों को विशेष अनुभव प्रदान करेगा।यह शोरूम न केवल पारंपरिक सोने-चांदी के आभूषणों का भंडार है, बल्कि युवाओं के लिए डिज़ाइनर, फैंसी और हल्के वजन वाले ज्वैलरी के नए ट्रेंड्स को भी प्रस्तुत करता है। ग्राहकों को यहां गुणवत्ता, विश्वसनीयता और विविधता का शानदार समावेश देखने को मिलेगा।
स्थानीय व्यापार को मिलेगा प्रोत्साहन
स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठान क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ, ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान करते हैं। शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी वर्ग, युवा और महिलाएं भी उपस्थित रहीं।उद्घाटन समारोह के उपरांत सभी अतिथियों ने शोरूम का अवलोकन किया और गीतांजलि ज्वैलर्स की बेहतरीन डिजाइन और उच्च गुणवत्ता की सराहना की। गीतांजलि ज्वैलर्स का यह नया शोरूम न केवल शेखावाटी की समृद्ध परंपरा को दर्शाता है, बल्कि आधुनिकता की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक भी है। मंड्रेला क्षेत्रवासियों के लिए यह एक नई सौगात साबित होगा I