झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बुडानिया की बेटी निकिता गुर्जर पुत्री हवलदार सतवीर गुर्जर ने बुधवार को भुवनेश्वर में हुई 40 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया है। वहीं गुरुवार को वाराणसी तेलंगाना में गोल्ड मैडल जीतकर आज तक का रिकॉर्ड तोड़ कर राजस्थान का नाम रोशन किया। अब तक निकिता गुर्जर ने 28 गोल्ड मैडल, 14 सिल्वर विदेश में कांस्य पदक हासिल कर चुकी है। तीन दिन में दो गोल्ड मैडल जीतने पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने निकिता के दादा हवलदार मक्खन दौराता, पूर्व सरपंच नागरमल रावत, हवलदार मुकेश गुर्जर, सागर नून, देव महाराज के गुरु हवासिंह रावत, कृष्ण सिराधना, भगत रतन नून, मुकेश लोहमोड व ननिहाल केसरीपुरा में भी नाना गुलाबचंद गुर्जर, पूर्व प्रधान विमला गुर्जर, हरिसिंह गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, विकास गुर्जर, हवलदार केसर गुर्जर ने मिठाई खिलाकर गांव में आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। वहीं प्रदेश सचिव गुर्जर ने निकिता को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई प्रेषित की। वहीं 21 अक्टूबर को गांव पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।