सारंगमय होकर झुंझुनूं एकेडमी अब बना मोदी वर्ल्ड स्कूल, शिक्षा जगत में नई क्रांति का सूत्रपात लांच किया यंग एंटरप्रेन्योर स्कूल
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
समसपुर रोड पर विज्डम सिटी में बुधवार की शाम झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के वार्षिकोत्सव सारंग 2025 में स्कूल के बच्चों ने शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही शिक्षा जगत में नई क्रांति का सूत्रपात भी हुआ। स्कूल के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप एक क्रांतिकारी कदम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समय की मांग के अनुसार शिक्षा प्रणाली में यह बदलाव करना ही होगा अन्यथा हम बच्चों का भविष्य नहीं बचा पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए यंग एंटरप्रेन्योर स्कूल वाईईएस यानि यस की लांचिंग की। चार बजे के बाद पांचवें और छठे घंटे के बारे में रोचक ढंग से बताते हुए डॉ. मोदी ने कहा कि मैन, मनी, मटेरियल और मशीन को अगर मोदी का साथ मिले तो मिरेकल संभव है। डा. मोदी ने स्लाइड्स के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर इस नई पहल के बारे में स्टेप बाई स्टेप प्रजेंटेशन दिया और कहा कि अब ऐसा प्रयोग जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि हम आज जो परंपरागत शिक्षा दे रहे हैं कल वह किसी काम की नहीं रहेगी। इसलिए इसमें बदलाव किए जाने की सख्त आवश्यकता है। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा कि मोदी वर्ल्ड स्कूल 43 वर्षों की कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम का परिणाम है। यहां डॉ. मोदी के क्रांतिकारी चिंतन से उपजे यस में पोटेंशियल्टी है और यह समय की जरूरत है। स्कूल के डायरेक्टर आकाश मोदी ने कहा कि सारंग के दौरान हर साल नई घोषणा कर उसे फलीभूत किया जाता है। यह वादा हर हाल में पूरा किया जाता है। इस बार यह वादा यंग एंटरप्रेन्योर स्कूल के नाम से किया गया है। जिसे हर हाल में सफल किया जाएगा और बच्चों के भविष्य के सपने को साकार किया जाएगा। उन्होंने पूर्व में किए गए वादों और उन्हें पूरा करने के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बच्चों की समय परक शानदार प्रस्तुति, मोदी वर्ल्ड स्कूल की बस में सवार बच्चों का डांस, छोटे-छोटे बच्चों का हवा-हवाई, दीवानगी-दीवानगी, यम्मा-यम्मा पर डांस, ग्लोरी आफ लार्डकृष्णा पर डांस, गीत की प्रभावी प्रस्तुति, जॉली एंजल्स के नहें मुन्नों ने अतिथियों का मन मोह लिया। पेड़-पौधों की पोशाकों से सजे धजे बच्चों ने फील दी फारेस्ट की आकर्षक प्रस्तुति देकर ग्रीन स्कूल के कंसेप्ट को साकार कर दिया। बच्चों ने स्कूल चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी और हॉस्टल डायरेक्टर कुरड़ाराम धींवा की 43 वर्षों की दोस्ती का जीवंत चित्रण पेश किया। नो रेटरो, ओनली मेटरो थीम पर बच्चों ने अद्भुत प्रस्तुति दी। शूरवीर डिफेंस एकेडमी के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत आपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुति देकर सभी को भव विभोर कर दिया। स्कूल में पढ़ रहे 18 राज्यों के बच्चों ने यूनिटी इन डाइवर्सिटी आफ इंडिया पर अपने-अपने राज्यों के नृत्य की रंग-बिरंगी प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मम्मी-पापा के साथ डांस की अनूठी प्रस्तुति दीसाथ ही सभी का मन मोह ने वाली शिव तांडव की प्रस्तुति बेहद प्रभावी रही। प्रिंसिपल डॉ. रविशंकर शर्मा ने स्कूल का 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक गतिविधियों में बच्चों के शानदार प्रदर्शन के बारे में बताया और कहा कि यह मैरिट वाला स्कूल अब मेडल वाला स्कूल भी बन गया है। स्टाफ फेलिसिटेशन में पंकज इंदौरिया, सुमन चैधरी, जयवीर शेखावत, नितेश वर्मा, राजेश शर्मा, अमित शर्मा, विकास चौधरी सुशील आदि को सम्मानित किया गया। स्कूल के सैंकड़ों बच्चों को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित कर मोमेंटो दिए गए। शूरवीर डिफेंस एकेडमी के बच्चों को शानदार प्रदर्शन के लए सम्मानित किया गया। आरबीएसई और सीबीएसई के 10वीं 12वीं के विभन्न संकाय के टाॅपर्स छह स्टूंडेंट्स को बजरंगलाल हलवाई स्कालरशिप अवार्ड 2025 प्रदान किया गया। नेशनल विनर स्पोर्ट्स एंड एथलेटिक्स के जांबाजों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समितियां विभा खेतान, ज्वाइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी उमेश जालान, अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश टीबड़ा, शिक्षाविद योगेश कुमार शर्मा, स्कूल क्रांति संघ की अध्यक्ष हेमलता शर्मा, शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति की सीमा शर्मा, यशवर्द्धन भारद्वाज, मेजर जयराम, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर आशुतोष मोदी, आकाश मोदी, गरिमा मोदी, रानू मोदी, हॉस्टल डायरेक्टर कुरड़ाराम धींवा, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, शूरवीर डिफेंस हब मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत शेखावत, एनडीए डिविजन हैड डीसी मीणा, सैनिक हैड रामस्वरूप झाझड़िया, एकेडमिक कॉर्डिनेटर हेमंत डांगी एवं विद्यालय स्टाफ सदस्य सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वाइस प्रिंसिपल सरोज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।