कोतवाली पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, धर्म स्तूप के पास की सघन नाकाबंदी
चूरू। कोतवाली पुलिस ने गढ़ से निकाला पैदल मार्च। धर्म स्तूप के पास नाकाबंदी कर काटे चालान। चूरू शहर में दीपावली पर्व को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल मार्च निकाला। सीआई सुखराम चौटिया के नेतृत्व में पुलिस दल ने गढ़ से रवाना होकर सफेद घंटाघर सुभाष चौक नई सड़क होते हुए धर्म स्तूप चौकी तक मार्च किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। धर्म स्तूप के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान काटे। सीआई चोटिया ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर त्यौहारी सीजन के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे बड़े पर्व पर शहर में भीड़भाड़ बढ़ जाती है। ऐसे में कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। इसके लिए पुलिस का पैदल गश्त व नाकाबंदी अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस पूरे शहर में अब अलर्ट मोड पर रहेगी।