पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी और बकरियों को जब्त किया
खिरोड़ / झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चिराना में उदयपुरवाटी रोड पर गिरीराज कॉलोनी के सामने कच्चे रास्ते पर जमा कीचड़ में एक स्विफ्ट गाड़ी फंस गई। जिसको मौके पर ही गाड़ी चालक छोड़कर भाग गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने जाकर देखा तो गाड़ी में एक व गाड़ी कि डिग्गी में से पांच बकरियों को बाहर निकाला। सभी बकरियों के मुंह पर टेप चिपकाकर बंद किया हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर गोठड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। गाड़ी की तलाशी में दो अलग-अलग नम्बर प्लेट भी मिली है। आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से बकरी चोरी करने वाला गिरोह इस क्षैत्र में सक्रिय हो रखा था। इस इलाके में काफी बकरियां चोरी हुई थी। मगर आज तक उनका पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने चोर गिरोह को जल्दी ही गिरफ्तार करने की मांग रखी है। चित्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त किया। पिछली अन्य बकरी चोरी कि घटनाओं पर भी पुलिस ने जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी को पुलिस गोठड़ा थाना में लेकर गई।