झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में प्रांतीय कार्यक्रम सेवांकुल के अंतर्गत चार से 12 अक्टूबर 2025 तक किए गए सेवा कार्यों के संयोजकों एवं प्रायोजकों का सम्मान रविवार को पंसारी लॉयंस अस्पताल में आयोजित क्लब सभा के दौरान किया गया। भावनात्मक मानसिक और सामाजिक कल्याण पर जागरूकता कार्यक्रम अभियान की संयोजक लॉयन शकुंतला पुरोहित, कैंसर जागरूकता कार्यक्रम नशा मुक्ति कार्यक्रम के संयोजक लॉयन ओमप्रकाश जांगिड़, पशु एवं पक्षी सेवा कार्यक्रम के संयोजक लॉयन सुरेश कुमार मोदी, योग और ध्यान के माध्यम में तनाव एवं चिंता से मुक्ति शिविर एवं अन्नपूर्णा भोजन के प्रायोजक संयोजक एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, पीस पोस्टर प्रतियोगिता एक साथ हम के प्रायोजक संयोजक लॉयन पीएल हलवाई, विशेष सक्षम व्यक्तियों की सहायता लॉयन अशोककुमार सोनी, मधुमेह डायबिटीज जागरूकता शिविर कार्यक्रम के संयोजक लॉयन महिपालसिंह, क्लब के प्रांतीय कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए एमजेफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, सेवा सप्ताह कार्यक्रम सेवांकुल के संयोजक एमजेफ लॉयन नरेंद्र व्यास को क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा, रीजन चेयरपर्सन लॉयन डॉ. एनएस नरूका द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभा से पूर्व लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में प्रांतीय कार्यक्रम सेवांकुर के अंतर्गत योग और ध्यान के माध्यम से तनाव एवं चिंता मुक्ति शिविर का आयोजन सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया गया। योग और ध्यान शिविर में हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के योग साधकों द्वारा योग करवाया गया।