झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गुर्जर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 22 अक्टूबर को उदावास स्थित भगवान श्री देवनारायण मंदिर परिसर में किया जाएगा। समारोह में समाज के प्रतिभागियों, आईआईटी, जेईई, नीट व अन्य प्रशासनिक व राजकीय सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद झुंझुनूं के महासचिव नितिन धाभाई ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईआरएस बीडी गुर्जर होंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि गुजरात के राजकोट एसपी आईपीएस विजय सिंह गुर्जर होंगे। जबकि झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर धीर सिंह धाभाई, प्रोफेसर जगराम गुर्जर, राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेम पटेल, श्रम सलाहकार बोर्ड दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र खारी समेत अन्य बतौर विशिष्ट अतिथि रहेंगे। महासचिव नितिन धाभाई ने बताया कि समारोह में इसी सत्र में बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभा छात्र-छात्राओं, खेलकूद में राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, इसी सत्र में राजकीय सेवा में नव चयनित होने वाले अभ्यर्थियों व समाज सेवा के प्रति समर्पित विशिष्ट जनों व भामाशाह का सम्मान किया जाएगा।