झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ने झुंझुनूं में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था करवाए जाने की मांग को लेकर जिले के मंड्रेला कस्बे में हैलिपेड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन दिया। भाजपा नेता चौहान ने बताया कि झुंझुनूं में कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार में लिप्त तथा कथित भूमाफिया किस्म के लोगों ने वक्फ बोर्ड की बेस कीमती जमीन को बेचा है। वक्फ संपत्तियों का इन लोगों द्वारा लंबे समय से दुरूपयोग किया जा रहा है और अपने आप को वक्फ बोर्ड कमेटी का सदस्य या पदाधिकारी बता कर वक्फ बोर्ड की संपत्ति का खुर्द बुर्द कर रहे है और अपने चहते लोगों का कब्जा करवा रहे है। चौहान ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि कांग्रेस राज में वक्फ संपत्ति को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचाने व उसका बेचान करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और झुंझुनूं जिले में जिन जिन क्षेत्र में वक्फ संपत्ति स्थित हैं। उनका ड्रोन से सर्वे करवा शीघ्र तारबंदी करवाई जाए। ताकि तथाकथित लोग कब्जा ना करे।