किशन सिंह मील बने झुंझुनूं जिला असंगठित कामगार एण्ड कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी.) के जिला कोऑर्डिनेटर

0
3

प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल कर्दम और राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदितराज ने नियुक्ति की

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कांग्रेस पार्टी से जुड़ी असंगठित कामगार एण्ड कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी.) ने झुंझुनू जिले में अपने संगठनात्मक ढांचे को और सशक्त करते हुए किशन सिंह मील को जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल कर्दम और के.के.सी. के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदितराज के निर्देशानुसार की गई है।नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं में उत्साह – किशन सिंह मील की इस नियुक्ति पर झुंझुनूं जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ताओं ने मील को बधाइयाँ दीं और संगठन में उनके अनुभव को जिले के असंगठित कामगारों की समस्याओं के समाधान के लिए लाभदायक बताया। वहींनवनियुक्त जिला कोऑर्डिनेटर किशन सिंह मील ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल कर्दम और राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. उदितराज का हृदय से धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं इस दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा।” इसके साथ ही मील ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, झुंझुनूं सांसद बृजेन्द्र ओला, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, प्रदेश संगठन महासचिव पवन सिंह मीणा, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी प्रमोद गांधी और के.के.सी. के प्रदेश सचिव डॉ. सुरेश यादव का भी विशेष रूप से आभार प्रकट किया।किशन सिंह मील की नियुक्ति पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और समाजसेवियों ने भी बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, लछमन सिंह सैनी, उमेद सिंह कटेवा और हरफूल सिंह तेतरवाल ने मील को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ दीं और संगठन को मजबूत करने में उनके प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर किशन सिंह मील ने कहा कि झुंझुनूं जिले के असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों और कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, “संगठन ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा और ब-ख़ूबी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा।”

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here