झुंझुनूं एकेडमी का वार्षिकोत्सव सारंग कल

0
3

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्पेशल ओपनिंग सेरेमनी और विशेष सरप्राइज देखना नहीं भूले, 1000 से अधिक युवा देंगे मनमोहक प्रस्तुतियां, सम्मान व अवार्ड की होगी बौछार, सभी तैयारियां पूर्ण, डायरेक्टर आकाश मोदी ने लिया सभी तैयारियों का जायजा

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकडेमी विज्डम सिटी के सबसे बड़े युवा महोत्सव एवं वार्षिकोत्सव सारंग का एक दिवसीय आयोजन झुंझुनूं एकेडमी के डीएम मोदी ऑडिटोरियम में बुधवार 15 अक्टूबर को दोपहर दो बजे किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डाॅ. अरूण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश कुमार जालान, सहकारी समितियां उप पंजीयक विभा खेतान, अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश टीबड़ा, गुरू काशी यूनिवर्सिटी बठिंडा के एकेडमिक एडवाइजर डाॅ. योगेश कुमार शर्मा, सीडीईओ जयदीप झाझड़िया, डीईओ सैकंडरी राजेश कुमार मील एवं सीबीईओ महेंद्रसिंह जाखड़ होंगे। निदेशिका गरिमा मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मान व अवाड्र्स की बौछार होगी। स्टेज पर सभी प्रतिभागियों ने रिहर्सल कर अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। झुंझुनूं एकेडमी के सबसे बड़े युवा महोत्सव में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। सबसे बेहतरीन एवं अनेक रगों से सजे युवा महोत्सव सारंग में मोदी हाॅल के विशालकाय मंच पर अनेक छटांए बिखरेंगी। देश भक्ति, भारतीय संस्कृति, सामाजिक संदेश, मैत्री भाव, नृत्य, गायन एवं अभिनय इत्यादि का जोश व उमंग के साथ शानदार रोमांच देखने को मिलेगा। निदेशक आकाश मोदी ने कार्यक्रम की सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। एचडी एलईडी वॉल एवं अत्याधुनिक साउंड सिस्टम से सुसज्जित विशाल मंच पर अनेक रंग बिखरेंगे। कार्यक्रम को विशेष रूप से प्लान व डिजाइन किया गया है। जिसमें हर प्रकार की विधा के कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। जो हर वर्ग एवं आयु के लोगों का मन मोह लेंगे। झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा विकसित कर उनका संपूर्ण व्यक्तित्व विकास करना है। विद्यार्थियों में लीडरशिप क्वालिटी डवलप करना, मंच संचालन करना, आत्मविश्वास बढ़ाना जैसे गुणों को विकसित कर उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों से लड़ने में सक्षम बनाना है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं को मंच के माध्यम से दुनिया के सामने लाकर खुद को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत करना सीखते हैं। उन्होंने सारंग के अति विशेष कार्यक्रम स्पेशल ओपनिंग सेरेमनी और विशेष सरप्राइज कार्यक्रम सभी से देखने का आग्रह करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में सब के लिए एक सरप्राइज है, इसलिए इसे देखना ना भूले। छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने बताया कि वार्षिकोत्सव सारंग सभी विद्यार्थियों एवं शहर वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम बन गया है। इस कार्यक्रम की प्रतिष्ठा प्रतिवर्ष बढ़ती ही जा रही है। इस वर्ष भी हजारों दर्शक, मेहमान एवं अभिभावक इसमें शिरकत करेंगे। इसके लिए सभी को निमंत्रित किया जा चुका है तथा आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णतया विद्यालय के स्टूडेंट काउंसिल द्वारा आयोजित किया जाता है। सारंग केवल वार्षिकोत्सव ही नहीं बल्कि एक यूथ कार्निवाल फेस्टिवल है। जिसमे संगीत, कला और नृत्य का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे इवेंट का लाइव टेलीकास्ट झुंझुनूं एकेडमी के फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here