खिरोड़। सेठ जेपी गोयनका राउमावि धर्मशाला बेरी में विद्यालय के संस्थापक व भामाशाह परिवार के सज्जन गोयनका परिवार के सदस्यों द्वारा निर्मित शिवा देवी बेनी प्रसाद ट्रस्ट मुंबई के माध्यम से विद्यार्थियों को वितरण के लिए स्कूल बैग व 2000 कॉपियां शनिवार को समारोह में विद्यार्थियों को वितरण किया गया। कार्यक्रम में समारोहपूर्वक अतंरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। बालिका उत्थान पर बल दिया गया। बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं व शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय व एसडीएमसी परिवार के सदस्यों ने नवीन प्रधानाचार्या दीपा कुमारी का तिलक, माल्यार्पण, साफा पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपा कुमारी प्रधानाचार्य ने की। इस अवसर पर सेठ जेपी गोयनका राउमावि धर्मशाला बेरी परिवार के सदस्य रामपाल, ओमप्रकाश जैन, छोटूसिंह, सुमित्रा, लक्ष्मीदेवी, महिपाल सिंह, शशिबाला, योगिता, रामचंद्र, राकेशकुमार, मुकेश कुमार, अमन कुमार सहित सभी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य दीपा कुमारी ने विद्यालय के संस्थापक व भामाशाह परिवार को इस विद्यालय को सुंदर आकर्षक भवन, इंटरलॉकिंग, स्कूल बैग, ज्यामिति बॉक्स, स्टेशनरी आदि प्रदान करने के लिए व समय समय पर सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।