झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नूनियां गोठड़ा में 69वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रेरणा पब्लिक स्कूल जयसिंहवास के प्रतिभावान विद्यार्थी भावेश शर्मा निवासी धींगड़िया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भावेश का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया गया है। भावेश की इस उपलब्धि से विद्यालय, अभिभावक एवं समूचे ग्रामवासी गौरवान्वित हैं। उनकी सफलता पर विद्यालय प्राचार्य सुभाषचंद्र जांगिड़ ने भावेश को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया और विद्यालय प्रांगण से विजय रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर खेल प्रभारी दीपक जांगिड़ सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भावेश को बधाई दी और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। भावेश के पिता कपिलदेव शर्मा ने अपने पुत्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रेरणा पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन, विद्यालय के अनुशासित माहौल और भावेश की निरंतर मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।