चिकित्सा शिविर का 145 लोगों ने लाभ उठाया

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा स्वर्गीय अंजना भार्गव एवं कुशान भार्गव के स्मृति में मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 145 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरण की गई। डॉ. एसएन शुक्ला एवं डॉ. नरेंद्र सिंह नरूका ने अपनी सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन डॉ. उम्मेदसिंह, जयप्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला, श्यामसुंदर जालान, नागरमल जांगिड़, महेश कुमार मूंड, राजेंद्रप्रसाद जोशी, रूपेश खेतान, डॉ. एसके भार्गव, सुमेरसिंह कर्णावत, देवेंद्र कुमार गौड़, शिवप्रसाद महर्षि, अशोक कुमार शर्मा, सीताराम सैनी, रामगोपाल शर्मा, सुभाष जोशी, अकराज कुरैशी, बजरंगलाल अग्रवाल, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, पवन कुमार खेतान, भरत कुमार तुलस्यान, ओमप्रकाश ककरानिया, हरिशंकर खेतान, अंजनी पांडे एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here