राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत

0
76

चूरू। शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राउमावि घांघू में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 69 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ष क्रिकेट स्पर्धा में भाग लेकर लौटे छात्र खिलाड़ि‌यों का स्वागत किया गया तथा पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी संस्था प्रधान सुनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय की अंडर-19 वर्ष छात्रों की टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर किया। साथ ही विद्यालय के दो छात्र शाहिद खान पुत्र अरशद खान एवं मो. अयान पुत्र मो खालिक का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चूरु जिला टीम में हुआ जो कि विद्यालय परिवार एवं संपूर्ण गांव के लिए गौरव का विषय है।संस्था प्रधान ने टीम को तैयार करने वाले वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद का धन्यवाद दिया तथा विद्यालय स्टॉफ द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद का भी माल्यार्पण द्वारा अभिनन्दन किया गया।व.शा.शि सफी मोहम्मद ने खिलाड़ियों की पूरी खेल- यात्रा पर विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि चूरू टीम में चयनित दोनो छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के सात (7) खिलाड़ी एथलीट टुर्नामेंट में भाग लेने गये हैं।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र मो अजीज पुत्र मो. अजीज का भी अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सेवरा ने किया। इस अवसर पर रामरख शिवरान, शीशराम श्योराण, बाबूलाल गुर्जर, सजाद खान, सुभाष चन्द्र, अरविंद सैनी, नेमीचंद, नवरतन, विद्या महरिया, सीमा मीणा, पूनम मीणा, बिन्नु कावेया, कमलेश, सुमन कस्वा आदि उपस्थित रहे

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here