तकनीकी विद्युत कार्मिकों को वितरित किए सुरक्षा उपकरण

0
65

जोधपुर डिस्कॉम एमडी डॉ. भंवरलाल ने चूरू में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

चूरू। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल बुधवार शाम चूरू पहुंचे और वृत्त कार्यालय में अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में उन्होंने सादुलपुर ग्रामीण, तेहनदेसर और बीदासर उपखंड में डीएंडडी लॉसेज (डिस्ट्रीब्यूशन एंड डिफरेंस लॉसेज) को लेकर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को इन लॉसेज को शीघ्र कम करने के निर्देश दिए।बैठक से पूर्व एसई कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिस्कॉम के चार तकनीकी कार्मिकों को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। इसमें हेलमेट, अर्थिंग चैन, हैंड ग्लव्स, प्लायर और पेचकस शामिल थे। डॉ. भंवरलाल ने बताया कि जिले के सभी एक हजार तकनीकी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाएंगे, ताकि कार्यस्थल पर होने वाले हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके।सुरक्षा उपकरण प्राप्त करने वाले कार्मिकों में सांवरमल सुंडा, हरिकिशन स्वामी, मुकेश प्रजापत और सुखराम मीना शामिल रहे।इसके बाद प्रबंध निदेशक ने एक्सईएन, एईएन और राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक में राजस्व वसूली में 100 प्रतिशत सुधार लाने, बिजली चोरी पर प्रभावी रोक लगाने, सतर्कता जांच बढ़ाने, बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने और दीपावली के अवसर पर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को रबी सीजन से पूर्व सभी लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के निर्देश भी दिए। कृषि कनेक्शनों में हो रही देरी और लापरवाही पर असंतोष जताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।डॉ. भंवरलाल ने विजिलेंस लक्ष्यों की पूर्ति नहीं होने पर भी नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि टीम बनाकर उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाया जाए। साथ ही, फील्ड स्तर पर टीम भावना से काम करने, नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और सभी निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए।इस बैठक में तकनीकी निदेशक वीके छंगानी, एसई चूरू आरपी वर्मा, मुख्य लेखाधिकारी अनुपम माथुर, टीए टू एमडी प्रकाश जैन, आरडीएसएस एक्सईएन अनिल पूनिया, एईएन आईटी महेश पांडे, कार्मिक अधिकारी ममता शर्मा, टीए टू एसई एनके पारीक, विशंभर पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here