झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत इनडोर एवं आउटडोर गेम्स गतिविधि का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में शारीरिक स्वास्थ्य, टीम भावना, आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह न्यौला द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों का संतुलन बना रहता है। इसलिए छात्राओं को नियमित रूप से किसी न किसी शारीरिक गतिविधि में भाग लेना चाहिए ताकि वे स्वस्थ और ऊर्जावान रहे। इस अवसर पर खेल अधिकारी डॉ. धर्मवीर जानूं ने विद्यार्थियों को वर्ष भर महाविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न खेलों की जानकारी दी। सभी छात्राओं ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कैरम, शतरंज आदि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा इन खेलों के माध्यम से अपनी खेल भावना और सहयोग की भावना को प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों द्वारा किया गया और उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। अंत में महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. राजबाला ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।