झुंझुनूं बिजली कर्मचारियों ने 24 सूत्री मांगो के लिए जयपुर धरना दिया, रैली निकली

0
4

झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
अजमेर विद्युत श्रमिक संघ भारतीय मजदूर संघ से जुड़े कर्मचारी राजस्थान विद्युत श्रमिक संघ महासंघ के आह्वान पर झुंझुनूं जिले के बिजली कर्मचारी 24 सूत्री मांगों के लिए जयपुर में रैली निकालकर कर विद्युत भवन मे सांकेतिक धरने में शामिल हुए। झुंझुनूं बिजली कर्मचारी जिलाध्यक्ष सुभाष चेजारा व जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा की अगुवाई मे जयपुर पहुंचे। अजमेर विद्युत श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि अनुकंपा पर लगे सहायकों को लिपिक, सूचना सहायकों के प्रमोशन, लेखा व मंत्रालिक वर्ग की रेस्ट्रेचरिंग कर प्रमोशन करने तकनीकी कार्मिकों की 2400 ग्रेड पे, नियुक्ति तिथि से देने मेडिकल लाभ राज्य सरकार की तर्ज सहित ज्वलंत मांगों के लिए कार्मिकों में आक्रोश है। मांगे नहीं मानी जाने पर लगातार धरने मे शामिल होंगे। धरने मे डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर, उपाध्यक्ष वीपीसिंह, द्वारकाप्रसाद, अशोक सैनी, विकास कुमार, मनोजसिंह, रमेश सैन, शैलेश यादव, सुनिल कुमार ईशरवाल, तौफिक अहमद, मूलचंद महला, श्रीराम, सुरेश कुमार, आनंदसिंह तंवर, नवीनकुमार, श्रवणसिंह, सुनिल बुगालिया, शुक्रमपाल, बाबूलाल यादव, राजेश सैनी, जयवीरसिंह, राजेंद्र सैनी, गिरवर, राजेंद्र योगी, विशाल, भंवरलाल जांगिड़, धीरेन्द्र शर्मा, प्रमोद गुर्जर, सत्येंद्र झाझड़िया, अनिल शर्मा, रामसिंह सैनी, बंशीलाल लाम्बा, मानसिंह, राजकुमार मीणा, कृष्णकुमार, अजय सैन, विजेंद्र खीचड़, विकास नेहरा, राहुल, वीरेंद्र सैनी, महेंद्र सैनी, टीनू गोपाल, ईश्वरसिंह, जोगेंद्र, भवानी बॉयल, संजय, अजीत लम्बोरिया सहित सैंकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here