10 दिनों तक हर शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, तो दिनभर शॉपिंग कर सकेंगे झुंझुनूं जिले के लोग
झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
झुंझुनूं में हर बार की तरह इस बार भी दिवाली की शॉपिंग में महिला अधिकारिता विभाग और राजीविका का महत्वपूर्ण योगदान होगा। जी, हां इस बार भी दिवाली के खास मौके पर विभाग की ओर से 10 दिवसीय अमृता हाट ए फैमिली फेयर का शुभारंभ गुरूवार को समारोहपूर्वक हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसपी की पत्नी व लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक सृष्टि उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि व भाजपा नेता प्यारेलाल ढूकिया ने पीरूसिंह स्कूल में इस अमृता हाट मेले का फीता खोलकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद सभी अतिथियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया और इसके बाद कहा कि इस बार हैंड मेड सामान की स्टॉलें काफी है। क्योंकि हैंड मेड प्रोडक्ट की डिमांड बढ रही है। यह मेला दिवाली की शॉपिंग और दिवाली पर होने वाली बच्चों की छुट्टियों को चार चांद लगा देंगे। मेले में झूले इत्यादि भी है। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि 200 से ज्यादा स्टॉलें मेले में अलग—अलग राज्यों से आई है। इनमें से 100 से अधिक स्टॉलें महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई है। इस मौके पर सीसीबी एमडी संदीप शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेंद्र राठौड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, प्रधानाचार्य आशा नीलू, एटीओ प्रिंयका लाम्बा, प्रेरणा कालेर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया, नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक मधु यादव, एपीआरओ विकास चाहर, माधव सिंह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पंजाबी कुर्ती, महाराष्ट्र का आर्गेनिक गुड़ भी मिलेगा
उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलग—अलग जिलों के अलावा पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी आदि राज्यों से भी महिलाएं अपने उत्पाद लेकर झुंझुनूं पहुंची है। इस बार मेले का खास आकर्षण पंजाबी कुर्तियों की स्टॉलें, गुजरात के फैंसी कपड़ों की स्टॉलें, महाराष्ट्र के आर्गेनिक गुड़ की स्टॉल होगी। वहीं हर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मेले का समय सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक रखा गया है। मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान 10 अक्टूबर को सुहागन शक्ति करवा चौथ का कार्यक्रम होगा। तो वहीं 11 अक्टूबर को कवि सम्मेलन, 12 को अंतर महाविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता, 13 अक्टूबर को बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम, 14 को अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता, 15 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या, 16 अक्टूबर को राजीविका की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 17 अक्टूबर को महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम होगा।