झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
गुरूवार को अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ का सयुंक्त मंच निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व निदेशालय चिकित्सा शिक्षा संघ की मीटिंग यूथ होस्टल जयपुर में आयोजित की गई। लैबकर्मी श्याम गोयल ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न जिलों से आए हुए पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। संगठन को मजबूत करने व संगठन के रुके हुए कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सभी ने अपना अपना मत रखा। मुख्य वक्ता बजरंग कुमार सोनी प्रदेश संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष ने आह्वान किया है कि 14 अक्टूबर को संगठन के लंबित मांगों को गति प्रदान के लिए निदेशक अराजपत्रित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं का घेराव किया जाएगा। इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, ईश्वसिंह तंवर, राजेश गौड़, टीकमाराम, सुरेश मेघवाल, अजय किराडू, विनोद निरानिया, विजय सिंह गौड़, महेश सैनी, अमित कुमार, महेंद्र मीणा, श्यामसिंह मीणा, मोहनलाल शर्मा, रोहित भाटी उपस्थिति रहे। मंच संचालन राजेन्द्र जांगिड़ ने किया। बैठक में झुंझुनूं से भी श्याम गोयल समेत अन्य लैबकर्मियों ने हिस्सा लिया।