लायंस क्लब समर्पण द्वारा कन्या महाविद्यालय में कैंसर जागरूकता पर स्वास्थ्य चर्चा आयोजित




चूरू। लायंस क्लब समर्पण की ओर से मंगलवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में कैंसर जागरूकता विषय पर स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश बेरवा ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में एक साथ 4 से 11 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह सेवांकुर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में मंगलवार को कन्या महाविद्यालय में कैंसर जागरूकता पर एक स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के निदेशक लायन डॉ. महेश शर्मा व चेयरमैन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा कस्वां ने स्त्रियों में होने वाले कैंसर रोगों के कारण और निवारण पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. उषा कस्वां ने बताया कि महिलाओं में अमूमन दो प्रकार के कैंसर होते हैं जिसमें ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर ज्यादा पाए जाते हैं। यदि समय रहते हुये इस पर ध्यान दिया जाये तो इस रोग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ. महेश शर्मा ने कैंसर जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होने पर जोर दिया। इस दौरान डॉ. शर्मा ने छात्राओं से कहा कि सदैव लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगें बढ़े, सफलता आपके कदम चुमेगी। लायंस क्लब के प्रांतीय सचिव डॉ. कमल वशिष्ठ ने कहा कि छात्राएं संकोच के कारण अपनी समस्याएं घर पर नहीं बताती हैं, इस कारण बीमारी उग्र रूप ले लेती है, अतः छात्राओं को जागरूक रहते हुए कैंसर के पूर्व रूप लक्षणों को समझते हुए चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए। क्लब के पूर्व सचिव लायन डॉ. अक्षय शर्मा ने ओरल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सी एल वर्मा ने क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया। क्लब उपाध्यक्ष मंगतूराम तंवर ने सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. नरेंद्र ढ़ाका व विनय कस्वां ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।