36.09 करोड़ रूपए के टैंडर के लिए आरएसआरडीसी ने लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी किया
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पुलिस लाइन के पास लंबित पड़े ओवरब्रिज का काम दिवाली के बाद शुरू हो जाएगा। विधायक राजेंद्र भांबू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए आरएसआरडीसी ने लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस जारी कर दिया है। जिसके बाद कांट्रेक्टर द्वारा निर्धारित प्रक्रिया 21 दिन में पूरी करने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा। इसलिए दिवाली के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। भांबू ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सूबे की डिप्टी सीएम और पीडब्लूडी मंत्री दिया कुमारी समेत राजस्थान सरकार और भाजपा नेताओं का आभार जताया है। जिन्होंने उप चुनावों में किए गए वादे को पूरा करते हुए तमाम अड़चनों के बावजूद इस कार्य को ना केवल स्वीकृत किया। बल्कि इस कार्य को शुरू करने के लिए भी पहल की है। भांबू ने बताया कि ओवरब्रिज और आडिटोरियम जैसे ऐसे कई कार्य थे। जो कांग्रेस ने अपने शासन के वक्त और कांग्रेस नेताओं ने मंत्री रहते हुए भी ना तो कभी पूरे करवाए और ना ही इन्हें शुरू करवाने के लिए कोई पहल की। लेकिन प्रदेश की डबल ईंजन सरकार ने उप चुनावों में जो वादा किया था। वो पूरा करते हुए ओवरब्रिज का काम शुरू करवाने की पहल की है। वहीं इस ओवरब्रिज को डबल लेन की बजाय फोर लेन में अपडेट करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि झुंझुनूं शहर ही नहीं, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में जो काम अधूरे है। वो तो प्राथमिकता के आधार पर पूरे हो। साथ ही राजनैतिक दुर्भावना से दशकों से वंचित क्षेत्रों का भी सर्वांगिण विकास हो। इस मौके पर भांबू ने बताया कि नगर परिषद में निर्माणाधीन आडिटोरियम के लिए भी बजट स्वीकृत करवा दिया गया है। जिसके अब तक के निर्माण को लेकर भी रिपोर्ट तैयार की गई है। आडिटोरियम का निर्माण भी दिवाली के बाद और इसी साल में शुरू करवाया जाएगा। आडिटोरियम की कार्यकारी एजेंसी भी आरएसआरडीसी को बनाया गया है। इधर, झुंझुनूं शहर के लोगों ने भांबू के प्रयासों से ओवरब्रिज का काम शुरू होने की राह खुलने पर खुशी जताते हुए सरकार का और भांबू का आभार जताया है। आपको बता दें कि सीकर—झुंझुनूं—लोहारू रोड पर यह ओवरब्रिज बनेगा। जिसके लिए 36 करोड़ 09 लाख 87 हजार 632 रूपए का टैंडर कांट्रेक्टर रमेश कुमार बंसल को दिया गया है। जो फोर लेन का ओवरब्रिज बनाएंगे।