सीतसर बालाजी धाम में शरद पूर्णिमा महोत्सव व मेला संपन्न

0
8

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शरद पूर्णिमा के अवसर पर सीतसर बालाजी धाम में मन्दिर के महंत पुष्कर लाल पारीक के सानिध्य में तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव और विशाल मेला मंगलवार को संपन्न होकर इसका विधिवत समापन हुआ I
मन्दिर समिति के अध्यक्ष पी एल शर्मा , सचिव सुरेश शर्मा, इंजीनियर रवि पारीक ने सयुंक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर सीतसर बालाजी महाराज का विशेष श्रृंगार किया गया I बालाजी महाराज को रिझाने के लिए रात्रि जागरण के साथ साथ रामायण का अखंड पाठ भी किया गया I बालाजी महाराज के और मन्दिर के पूर्व महंत स्वर्गीय सांवल राम जी की मूर्ति के समक्ष छप्पन भोग लगाया गया । इसी के साथ विभिन्न तरह के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया I उन्होंने बताया की मेले के दौरान तीनो दिन विशाल भंडारा लगाया गया जिसमे कई हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया I मेले में आये दूर दराज से यात्रियों के रहने व खाने पिने की मन्दिर समिति की तरफ से निः शुल्क व्यवस्था थी , वहीं यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए मन्दिर परिसर में जगह जगह सी सी टी वी कैमरे की व पुलिस की माकूल व्यवस्था थी । इस बार मेले में लाखों की संख्या में भक्तो ने बालाजी महाराज के आगे मथे टेक कर आशीर्वाद लिया । उक्त सभी धार्मिक अनुष्ठानों को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए बनाई गईं समितियों में मुख्य रूप से संजय पंसारी , कैलाश चन्द्र जांगिड़ झुंझुनूं , विक्रम सिंह बोला , राकेश चिंचडोली, राजेश चिंचडोली , हरिराम बुड़ानिया, प्रहलाद अग्रवाल, बनवारी लाल घूमनसर, सीताराम चूरू ,अंकित शर्मा, संजय चिंचडोली, विनोद बहादुरवास , सुरेश कुमार दिल्ली , कन्हैया लाल अहमदाबाद ,संजय शर्मा ,चिंटू शर्मा , नरेश पारीक, विकास पारीक , बजरंग लाल शर्मा, भवानी शर्मा कबिलसर , मंगेज चावला ,चीकू पारीक, नीकू पारीक , शिशपाल ठिमोली , कैलाश ठेकेदार , नटवर लाल सैनी , श्रवण कुमार दिलोई , रविन्द्र कटारिया, अभिषेक कुमार, मदन लाल ,मूलचंद ,राजेश हंसासारिया आदि का सराहनीय सहयोग रहा I

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here