झुंझुनूं एकेडमी में खेले जाएंगे फाइनल के मुकाबले
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन बुधवार को सुबह 9.30 बजे से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान बैडमिंटन संघ सचिव केके शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी राजेश ओला होंगे तथा विशेष अतिथि प्रायोजक सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी के प्रतिनिधिगण होंगे। जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ एवं चैम्पियनशिप ऑर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि पांच दिन से चल रही इस प्रतियोगिता के पांचवें दिन क्वॉर्टर फाइनल व सेमीफाइनल मैच के कड़े मुकाबले खेले गए और बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। साथ ही समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल्स एवं योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आकर्षक नकद पुरुस्कार प्रदान किये जायेगे साथ ही सभी प्रतिभागियों को मैरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।