झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले की सूरजगढ़ तहसील के काजड़ा ग्राम पंचायत निवासी केशरदेव गुर्जर को देवसेना का तहसील प्रवक्ता एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। यह जिम्मेदारी देवसेना प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील गुर्जर सूरजगढ़ की अनुशंषा पर जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई के निर्देशन पर जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी के द्वारा नियुक्ति जारी की गई है। यह नियुक्ति आपके द्वारा किए गए समाजहित के कार्य को देखते हुए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।