झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अजमेर डिस्कॉम वृत्त कार्यालय में झुंझुनूं जिला विद्युत ठेकेदार संघ द्वारा ऊर्जा लेखा कर्मचारी संगठन के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह मान का सम्मान किया। ठेकेदार संघ जिलाध्यक्ष रामसिंह चौधरी द्वारा बताया गया कि झुंझुनूं जिले से डिस्कॉम अध्यक्ष बनाया जाना झुंझुनूं वृत्त के लिए अत्यंत गर्व का विषय है एवं इससे लेखा कार्मिकों और ठेकेदारों की समस्याओं को निगम स्तर पर उठाने में भी सहयोग मिलेगा। इस मौके पर ठेकेदार अजय अग्रवाल ने डिस्कॉम अध्यक्ष का माल्यार्पण किया। इस मौके पर अजीतसिंह तोगड़ा, कृष्ण अग्रवाल, विकास उदावास, ओमप्रकाश सैनी, प्रताप पातुसरी सहित वृत्त लेखाधिकारी रतन जोशी, इमरान खान, अभिषेक शर्मा, जगदीश पारीक एवं मंत्रालयिक संघ के नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार एवम निगमकर्मी मौजूद थे।