झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीएचएस झुंझुनूं में जेंडर सेंसिटिविटी विषय पर एक दिवसीय सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में जेंडर समानता एवं संवेदनशीलता की समझ को सशक्त बनाना और विद्यालयों में समावेशी व सम्मानजनक वातावरण का निर्माण करना रहा। इस प्रशिक्षण में सीएचएस सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अर्चना शर्मा एवं शालिनी श्रीवास्तव रही। जिन्होंने शिक्षकों को जेंडर सेंसिटिव दृष्टिकोण, बालक-बालिकाओं के प्रति समान व्यवहार और विद्यालयी वातावरण में समावेशिता बनाए रखने के महत्व पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। सत्र के दौरान समूह चर्चा, विचार-विमर्श, और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को विषय की गहराई से समझ प्रदान की गई। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय केवल ज्ञान का नहीं, बल्कि मूल्यों और समानता का भी केंद्र होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के एकेडमिक हैड उपकरण सिंह ने मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण सत्र शिक्षकों को न केवल संवेदनशील बनाते हैं बल्कि विद्यार्थियों में परस्पर सम्मान और सहयोग की भावना विकसित करने में भी सहायक होते हैं।