शरद पूर्णिमा पर खीर के साथ दी गई दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधि, 3300 रोगियों ने लिया लाभ

0
8

ओमनाथ महाराज बोले — आयुर्वेद में हर रोग का रामबाण इलाज, 45 वर्षों से चोपदार परिवार कर रहा है सेवा

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को वारिसपुरा रोड स्थित डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन की ओर से आयोजित विशेष दवा वितरण कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए करीब 3300 रोगियों ने खीर के साथ दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधि का सेवन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंचलनाथ टीले के महंत ओमनाथ महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में हर बीमारी का रामबाण इलाज छिपा है, बस जरूरत है इसके प्रचार-प्रसार और विश्वास की। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी आयुर्वेदिक उपचारों ने कारगर भूमिका निभाई थी। महंत ओमनाथ महाराज ने स्व. डॉ. सलाउद्दीन चोपदार द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका परिवार आज भी इस परंपरा को न केवल जीवित रखे हुए है, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा स्थापित डॉ. एसडी चोपदार आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का भी अवलोकन किया और विश्वास जताया कि यह संस्थान शेखावाटी अंचल का श्रेष्ठतम आयुर्वेदिक केंद्र बनेगा। फाउंडेशन के संयोजक व समाजसेवी एमडी चोपदार ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को विशेष रूप से आयुर्वेद चिकित्सकों की निगरानी में आयोजित किया गया। जिसमें 500 किलो दूध और ड्राई फ्रूट्स से युक्त खीर तैयार करवाई गई। इस खीर के साथ विशेष दुर्लभ आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करवाया गया। जो खासतौर पर दमा, श्वांस रोग और एलर्जी जैसे असाध्य माने जाने वाले रोगों में लाभकारी है। चोपदार ने बताया कि यह आयोजन अब केवल दवा वितरण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे एक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के रूप में हर साल और भी भव्यता से मनाया जाएगा। इस मौके पर साजिद दीवान, डॉ. हिमांशु, डॉ. स्वास्तिका, डॉ. सारांश, पंडित मुकेश, मनवर दीवान, इरफान खान, इमरान फारुकी, इमरान चौहान, अमित जांगिड़, प्रवीण शर्मा, अब्दुल जब्बार, सादिक अली, आबिद, आदिल, उमर, अनुपम मिश्रा, इस्तियाक कुरैशी, सांवत सिंह, मो. राहू, सरजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोविंद सैनी, भूपेश, विकास, अमित आदि गणमान्य व्यक्ति, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और रोगी उपस्थित रहे।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here