सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर जमकर साधा निशाना
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर अनर्गल आरोप लगाने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने घेरा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे देश के लिए काम करने वाले संगठन को लोकतंत्र का गला घोंटकर परिवारवाद को बढ़ाने वाली, पार्टी के नेता टीकाराम जूली के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता किस तरह से गुंडागर्दी करते हैं। यह भी किसी से छिपा नहीं है। आरएसएस ने करोड़ों लोगों का विश्वास अर्जित किया है। जूली का यह बयान महज सरकार की लोकप्रियता और सुशासन की वजह से उठ रही खीज का परिचायक है।