नौ अक्टूबर को जयपुर धरने में शामिल होंगे बिजली कर्मचारी, झुंझुनूं से 300 कार्मिक धरने में होंगे शामिल, मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन होगा तेज
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अजमेर विद्युत श्रमिक संघ की बैठक अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे निर्णय लिया कि राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के आह्वान पर 24 सूत्री मांगों एक दिवसीय धरने में झुंझुनूं में 300 कार्मिक भाग लेंगे। श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि 24 सूत्री मांगों में अनुकंपा पर लगे सहायकों को लिपिक बनाने, मेडिकल लाभ राज्य सरकार की तर्ज पर करने सूचना सहायकों को प्रमोशन करने, मंत्रालिक व लेखा शाखा की रेस्ट्रेकचरिंग कर प्रमोशन करने, टेकनीशियन की ग्रेड पे 2400 नियुक्ति तिथि से लागू करने सहित 24 मांगों के लिए धरने में शामिल हुए। जिला संयुक्त महामंत्री शैलेश यादव ने बताया कि जिले के सभी उपखंड कार्यालयों से कार्मिक धरने मे शामिल किए जाएंगे। जिला संगठन मंत्री राजेश जांगिड़ ने बताया कि कार्मिकों की वाजिब मांगों के लिए धरने की राह पर जाना पड़ रहा है। मांगे नहीं मानी जाने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। बैठक में कैंपस अध्यक्ष मूलचंद महला, कार्यालय मंत्री तौफिक अहमद, मंत्री प्रवीण अवाना, सचिव गंगाधर ढाका, श्रीराम, सुनिल ईशरवाल, विशाल, मामराज सैनी, उपाध्यक्ष धीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र यादव सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।