ज्ञान, अभ्यास और अनुभव से होता है कौशल विकास
सुजानगढ़। स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को दोपहर बाद आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह -2025 का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अध्यक्ष राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और सहायक निदेशक ख्यालीराम सेवलिया ने कौशल विकास योजनाओं के बातें में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। आयोजन के मुख्य वक्ता ओमप्रकाश तूनवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को समय के महत्व को समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को समय का सही उपयोग करने के उदाहरण देकर प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने कहा कि ज्ञान ,अभ्यास और अनुभव से कौशल का विकास होता हैं। उन्होंने कहा कि हुनरमंद व्यक्ति अपने हुनर से आसानी से अपनी आजीविका चला सकता हैं।समारोह में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा एआईटीटी में व्यवसायवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाले इक्कीस प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना हैं। कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों का स्वागत अनुदेशक आलोक पूनिया, नंदलाल स्वामी, हेम सिंह, विनोद भार्गव, सुरेश धायल, सुमित मोर्य , गोपाल सिंह आदि ने किया।समारोह का शुभारंभ विश्वकर्मा पूजा से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अनुदेशक सांवरमल प्रजापत ने किया।