वक्ता बोले-विद्यार्थी लक्ष्य निधारित कर आगे बढ़ें, क्योंकि सफलता का कोई निश्चित पैमाना नहीं होता है


चूरू। लायंस क्लब इंटरनेशनल के निर्देशानुसार लायंस क्लब समर्पण चूरू की ओर से शनिवार को सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। प्रांतीय सचिव लायन डॉ. कमल वशिष्ठ ने क्लब के सेवा कार्यों की जानकारी देते हुये कहा कि सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अनेक गतिविधियां आयोजित की जायेगी। सप्ताह के शुभारम्भ पर शनिवार को गीतांजलि उच्च माध्यमिक विद्यालय में भावनात्मक, मानसिक और सामाजिक कल्याण के जागरूकता अभियान के तहत किशोरावस्था के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया। लायन मंगतुराम तंवर की अध्यक्षता में और शिक्षाविद दामोदर गौतम के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि अन्य की मदद करने का अर्थ है, खुद की मदद कर आत्म संतोष की अनुभूति करना। लायन डॉ. अक्षय शर्मा, राजकुमार शर्मा व राजेन्द्र शर्मा ‘मुसाफ़िर’ ने विद्यार्थी समूह से संवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने करियर के लिए लक्ष्य निधारित कर आगे बढ़ें और उस लक्ष्य को हर पल याद रखें। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई निश्चित पैमाना नहीं होता, बस अपनी क्षमताओं की पहचान करते हुए निरंतर परिश्रम करें। वक्ताओं ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि इससे चिड़चिड़ापन, आक्रोश, मानसिक तनाव, अकेलापन और अवसाद की समस्याएं बढ़ रही हैं। इसके बजाय विद्यार्थियों को संगीत, साहित्य, खेलकूद या अन्य अभिरुचि के लिए नियमित समय देना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि किशोर और युवा भारत के भविष्य के निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि अपनी व्यक्तिगत समस्याएं हो या खुशियां, उसे परिजनों व दोस्तों में जरूर साझा करें। किसी भी बात को लंबे समय तक अपने दिल में न रखें। हर समस्या का समाधान संभव है। मुख्य अतिथि दामोदर गौतम ने क्लब के सेवा कार्य की सराहना करते हुये विद्यार्थियों से कहा कि जहां भी क्लब की गतिविधियां हों, विद्यार्थी सहयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर लायन गोपाल बजाज, डॉ. सुमित शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट आलोक गुप्ता, सीमा वशिष्ठ, सविता गुप्ता, रेखा बजाज, देवकी शर्मा, विनय गौतम, पंचम शर्मा आदि उपस्थित थे।
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति
GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report