झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
निकटवर्ती गांव सीतसर में सीतसर बालाजी धाम मंदिर के महंत पुष्करलाल पारीक के सानिध्य में तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव व मेला रविवार पांच अक्टूबर से शुरू होकर सात अक्टूबर मंगलवार तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति केअध्यक्ष पीएल शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा, इंजीनियर रवि पारीक ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव और विशाल मेले की सभी तैयारियां पूरी करली गई है। महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी के साथ साथ सीतसर बालाजी महाराज का रात्रि जागरण होगा व तीनों दिन आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। इस दौरान प्रत्येक दिन दिल्ली व कोलकाता से मंगाए गए रंग बिरंगे सुंगधित फूलों व विद्युत साज सज्जा से मंदिर को सजाया जाएगा व बालाजी महाराज का विशेष शृंगार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूर दराज से आने वाले सभी भक्तों के लिए रहने एवं खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था मन्दिर समिति की ओर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजाना भजन कीर्तन के साथ साथ रामायण का अखंड पाठ भी होगा। यात्रियों व भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे व पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेगी। उक्त सभी धार्मिक अनुष्ठान को विधिवत रूप से संपन्न करने के लिए विभिन्न तरह की समितियों का गठन किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से संजय पंसारी, कैलाशचंद्र जांगिड़ झुंझुनूं, हरिराम बुडानिया, प्रहलाद अग्रवाल, बनवारीलाल घूमनसर, सीताराम चूरू, अंकित शर्मा, संजय चिंचड़ौली, विनोद बहादुरवास, सुरेश दिल्ली, कन्हैयालाल अहमदाबाद, संजय शर्मा, चिंटू शर्मा, नरेश पारीक, विकास पारीक, बजरंगलाल शर्मा, भवानी शर्मा कबीलसर, मंगेज चावला, चीकू पारीक, नीकू पारीक, शिशपाल ठिमोली, कैलाश ठेकेदार, नटवरलाल सैनी, श्रवण कुमार दिलोई, रविंद्र कटारिया, अभिषेक कुमार आदि को सम्मिलित किया गया है।