प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए संदीप सैनी ने दाखिल किया नामांकन
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान में संगठनात्मक गतिविधियां तेज हो गई हैं। शनिवार को झुंझुनूं जिले के वरिष्ठ अध्यापक संदीप सैनी ने प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट गणेश सैनी को सौंपा। नामांकन दाखिल करने के अवसर पर समाज के विभिन्न जिलों से आए अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षाविद बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने संगठन की एकता, पारदर्शिता और समाजहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर समाज के कई वरिष्ठ अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, इंजीनियर एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से दीनदयाल सैनी सेवानिवृत्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी, देवकरण सैनी सहायक लेखाधिकारी विद्युत विभाग, बाबूलाल सैनी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य निरीक्षक चिड़ावा, एडवोकेट आरपी सैनी, सुरेश सैनी उप निरीक्षक आईबी, जयपुर, नरेश सैनी बैंक प्रबंधक इंडियन बैंक जयपुर, सत्यवीर सैनी पुलिस विभाग जयपुर, सचिन सैनी डूंडलोद, गणेश सैनी एडवोकेट मुख्य चुनाव अधिकारी, हरिप्रसाद सैनी निरीक्षक जयपुर, अंकित सैनी, सुभाष सैनी, महिपाल सैनी, प्रेम सैनी, धीरज सैनी, पवन सैनी, जगदीश सैनी एएओ डूंडलोद, नाथूलाल सैनी सेवानिवृत्त आयुक्तालय नीम का थाना, बाबूलाल सैनी जयपुर, जितेन सैनी कनिष्ठ लेखाकार जयपुर, सुरेन्द्र सैनी इंजीनियर, रोहित सैनी सीकर प्रमुख थे। जिन्होंने संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सैनी समाज के उत्थान और संगठनात्मक सशक्तिकरण के लिए मिलकर कार्य करने का निर्णय लिया। युवा वर्ग को अधिक से अधिक अवसर देने और समाजहित में रचनात्मक कार्यक्रम चलाने पर भी सहमति बनी।