देरवाला में आयोजित हुआ ग्रामीण सेवा शिविर

0
7

15 लोगों को मिले आवासीय पट्टे, 122 लोगों ने शिविर में उठाया स्वास्थ्य लाभ

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत देरवाला में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 ग्राम पंचायत वासियों को आवासीय पट्टे जारी किए गए। सरपंच राकेश मोटसरा ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर कैंप सेवाओं का लाभ उठाया। तसीलदार महेंद्र मूंड, विकास अधिकारी सीताराम ने शिविर शिविर में पहुंच कर जायजा लिया। पटवारी प्रदीप मीणा ने बड़ी संख्या में खाता विभाजन के आवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत किए साथ राजस्व रिकॉर्ड संशोधन के आवेदन लिए कृषि पर्यवेक्षक रूपेश महला ने रबी फसल का बीज वितरित किया। ग्राम विकास अधिकारी बबिता चौधरी, सुनील कुमार, कनिष्ट सहायक कुलदीप ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में पीएचसी देरवाला टीम ने प्रभारी डॉ. कौशल्या के नेतृत्व में आए हुए लोगों का स्वास्थ्य जांचा। शिविर में कुल 122 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। राजेश झाझड़िया आए हुए 81 लोगों की बीपी शुगर की जांच की।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here