झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
एआईसीसी द्वारा चलाए जा रहे संगठन अभियान का फीडबैक कार्यक्रम मंडावा, अलसीसर और पिलानी ब्लॉक में आयोजित किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इस दौरान प्रभारी कैप्टन प्रवीण डावर, सह प्रभारी रामजीलाल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा साथ रहे। अभियान के प्रभारी कैप्टन प्रवीण डावर और सह प्रभारी रामजीलाल शर्मा ने तीनों ब्लॉकों के कांग्रेस जनों से वन टू वन फीडबैक लिया। मंडावा आगमन पर पूर्व जिलाध्यक्ष सज्जन मिश्रा और चेयरमैन नरेश सोनी तथा पिलानी आगमन पर विधायक पितराम काला के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने प्रभारी, सहप्रभारी एवं जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इसी क्रम में पांच अक्टूबर को सुबह 10 बजे चिड़ावा, दोपहर एक बजे बुहाना, शाम चार बजे सूरजगढ़ ब्लॉक के कांग्रेस जनों से प्रभारी जी वन टू वन रूबरू होंगे।