लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में आशा का झरना में कार्यक्रम आयोजित

0
6

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शनिवार को लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में प्रांतीय कार्यक्रम भावनात्मक मानसिक और सामाजिक कल्याण पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आशा का झरना खेमी सती मंदिर प्रांगण में संचालित मूक बधिर विद्यालय में लॉयन शकुंतला पुरोहित के सौजन्य से आयोजित किया गया। लॉयन शिवकुमार जांगिड़ द्वारा मूक बधिर बच्चों से संवाद किया गया। संवाद कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। आशा का झरना विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को फ्रूट एवं बिस्किट के पैकेट क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव कोषाध्यक्ष द्वारा वितरित किए गए। सचिव लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता के द्वारा विद्यालय स्टाफ का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लॉयन भागीरथप्रसाद जांगिड़, लॉयन डॉ. बबिता कुमावत, क्लब पीआरओ लॉयन अशोक सोनी, एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, लॉयन शकुंतला पुरोहित, लॉयन डॉ. अनिल अग्रवाल, लॉयन महिपाल सिंह सहित विद्यालय स्टाफ व अन्यजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की संयोजिका लॉयन शकुंतला पुरोहित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here