जिले के भामाशाह हर काम में रहते है आगे — जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग

0
5

पाटोदिया परिवार द्वारा निर्मित गौ सेवा केंद्र का लोकार्पण

झुंझुनूं । अजीत जां​गिड़
जिला मुख्यालय के रोड नंबर तीन पर स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में गौ सेवा केंद्र के नए भवन का शुक्रवार को समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया। प्रवासी पाटोदिया परिवार द्वारा करीब सात लाख रूपए की लागत से गौ सेवा केंद्र भवन, फर्नीचर, टीनशैड और इंटरलॉक का काम करवाया गया है। जिसका लोकार्पण जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के आतिथ्य में किया गया। इस मौके पर सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी और प्रवासी उद्यमी अनिल पाटोदिया व प्रदीप पाटोदिया समेत पशुपालन विभाग, श्री गोपाल गौशाला और श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के अधिकारी, पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने बताया कि इस गौ सेवा केंद्र से जिले की सभी गौशालाओं से जुड़े कार्यों को गति मिलेगी। पहले गौ सेवा केंद्र में अच्छे भवन और इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव था। जिसके कारण काफी दिक्कतें भी आती थी। लेकिन अब गौ सेवा केंद्र से बेहतर कार्य होगा। उन्होंने इस मौके पर पाटोदिया परिवार का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि झुंझुनूं जिले के भामाशाह हर काम में आगे रहते है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने भी झुंझुनूं जिले के भामाशाहों द्वारा किए गए जा रहे कार्यों को प्रेरणास्पद बताया और कहा कि सभी लोगों को झुंझुनूं के भामाशाह और इनके द्वारा समाज में दिए जा रहे योगदान का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने सामाजिक सरोकारों में सेतु का कार्य कर रही संस्थाओं का भी आभार जताया। इस कार्य के प्रेरणा स्त्रोत रहे श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि पाटोदिया परिवार ने श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया व मंत्री नेमी अग्रवाल के निवेदन पर करीब सात लाख रूपए की लागत से यह केंद्र बनाकर पशुपालन विभाग को सौंपा है। जो गौ सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। क्योंकि जिले की सभी गौशालाओं को अनुदान देने की बात हो या फिर किसी भी समस्या समाधान का मामला हो। सभी इसी केंद्र से निपटाए जाएंगे। इस मौके पर अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। आपको बता दें कि प्रवासी पाटोदिया परिवार के सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन मुंबई एवं चौथमल सुनिल कुमार पाटोदिया परिवार की ओर से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान की प्रेरणा से 300 स्कवायर फिट के गौ सेवा केंद्र का निर्माण करवाया गया है। जिसके आगे टीनशैड व पक्का इंटरलॉक का फर्श भी बनवाया गया है।

अतिथियों का किया स्वागत, ये रहे मौजूद

गौ सेवा केंद्र भवन का लोकार्पण अतिथियों द्वारा शिलालेख का अनावरण कर, गौ सेवा केंद्र का फीता खोलकर किया गया। इससे पहले मंच पर उपस्थित अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय एवं भामाशाह परिवार के अनिल पाटोदिया चेयरमैन दी बाइक हॉस्पिटैलिटी लि. मुंबई, जगदीश प्रसाद पाटोदिया, जिला गौ सेवा समिति अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से दुपट्टा एवं शाॅल ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ राधा कृष्ण का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत के इसी क्रम में पाटोदिया परिवार की ओर से प्रदीप पाटोदिया एवं सुरेश पाटोदिया ने भाजपा के जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, संयुक्त निदेशक डॉ. शिव कुमार, उप निदेशक डॉ. सुरेश सूरा व विभाग के गौशाला प्रभाग के प्रभारी डॉ. मुकेश काजला पशुपालन विभाग का स्वागत अभिनंदन भी किया। सभी आगंतुकों का धन्यवाद कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने दिया। कार्यक्रम में दानदाता पाटोदिया परिवार के जगदीशप्रसाद, सुरेश कुमार, अनिल, प्रदीप, राजेश, अंकित, अमित, पंकज, जतिन पाटोदिया, तनुज काबरा, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, रोहिताश्व बंसल, सुनिल तुलस्यान, झुंझुनूं प्रगति संस्थान एवं शेखावाटी फाउंडेशन के अध्यक्ष शिक्षाविद जीवैम चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, अग्रवाल समाज समिति मंत्री अजीत राणासरिया, लॉयंस क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता, श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विनोद सिंघानिया, दिनेशचंद्र अग्रवाल, नवलकिशोर खंडेलिया, विमल टमकोरिया, संजीव मोदी, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, कैलाशचंद्र सिंघानिया, निर्मल मोदी, सुभाष मित्तल, राकेश टीबड़ा, चंद्रप्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र शेखावत, अशोक केडिया, नरेंद्र व्यास, शिवकुमार जांगिड़, किशनलाल जांगिड़, कमल केजड़ीवाल, सुनील अग्रवाल चिडावावाला, दिलीप हंसासरिया, श्यामसुंदर तुलस्यान, छाजूराम पंसारी, विक्की झाझड़िया गोलवा, मुन्ना सैन अजाड़ी, मुकेश सिहाग, सुनिल पूनियां, राजेश अग्रवाल, जमील झुंझुनूं, मनीराम काजला लोयल, बाबूलाल चंदेल उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा, बेसहारा पशुओं के लिए बनाई है कार्ययोजना

इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने बताया कि जिले के शहरी निकाय क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। जो इस महीने के अंत तक धरातल पर लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में एक नगर परिषद और 18 नगरपालिकाएं है। इनमें से एक्शन प्लान तौर पर हम एक नगरपालिका का चयन कर रहे है। जिसे पूरी तरह से बेसहारा पशुओं से मुक्त बनाएंगे। इस कार्य में हम वहां के लोगों से भी मदद लेंगे। ताकि कहीं भी बेसहारा गौवंश व अन्य पशुओं की जानकारी मिले। हम तुरंत उसे एक निर्धारित जगह पर पहुंचा सके।

Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here