डीवाईएफआई की बैठक हुई, कई मुद्दों पर चर्चा की

0
7

झुंझुनूं । अजीत जां​गिड़
डीवाईएफआई तहसील मंडावा में संगठन निर्माण को लेकर एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता आशीष गुडेसर ने की। मीटिंग में जिला महासचिव एवं पर्यवेक्षक योगेश कटारिया ने डीवाइएफआई के संविधान, कार्यक्रम तथा भगत सिंह के विचारों से लेकर वर्तमान समय में नौजवानों के हक, अधिकार, रोजगार तथा सरकारी नौकरियों के निजीकरण पर विस्तार से चर्चा की। जिला महासचिव योगेश कटारिया ने 11 सदस्यों का संयोजक मंडल बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। गठित संयोजक मंडल में संयोजक गोवर्धन प्रजापत, सह संयोजक गोहर खान, सदस्य समीर खान, छगन सैनी, सचिन शर्मा, प्रदीप सैनी, ट्विन, पंकज सैनी, सुरेंद्र सेवदा, अभय मण्डल, परवेज को शामिल किया गया। पर्यवेक्षक योगेश कटारिया ने नवगठित कार्यकारिणी को शीघ्र ही मंडावा तहसील का सम्मेलन करवाने तथा सदस्यता अभियान चलाकर मंडावा तहसील में 500 सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया। अंत में अध्यक्षता कर रहे आशीष गुडेसर ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग का समापन किया।

चूरू के बागला स्कूल खेल मैदान में हुआ रावण दहन | विधायक हरलाल सहारण | Dussehra 2025

Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here